- “ज़िंदगी” की “तपिश” को “सहन” किजिए “जनाब”,
अक्सर वे “पौधे” “मुरझा” जाते हैं,
जिनकी “परवरिश” “छाया” में होती हैं।” - “कपड़ों की “मैचिंग” बिठाने से,
सिर्फ शरीर “सुंदर” दिखेगा।
रिश्तों व हालातों से,
“मैचिंग” बिठा लीजिये…..
पूरा जीवन सुंदर हो जाएगा।” - बात कड़वी है पर सच है।
लोग कहते है तुम संघर्ष, करो हम तुम्हारे साथ है।
यदि लोग सच में साथ होते तो संघर्ष, की जरुरत ही नहीं पड़ती।” - ”खुश रहने का मतलब ये नहीं कि
सब कुछ ठीक है
इसका मतलब ये है कि आपने
आपके दुखों से उपर उठकर
जीना सीख लिया है।”
Comments
Post a Comment